रानी की सराय :: आजमगढ़ :: रानी की सराय थाना क्षेत्र के भीमसेनपुर उजी गांव में गुरूवार को मकान की कच्ची दीवार ढह जाने से दब कर 60 वर्षीया महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रानी की सराय थाने के भीमसेनपुर गांव निवासी सुहेल प्रजापति का कच्चा मकान जर्जर हो चुका है। गुरूवार को सुहेल की पत्नी अर्मिता देवी मकान के अंदर चारपाई पर सोई थी। दिन में लगभग 12 बजे अचानक दीवार का एक हिस्सा ढह गया कर उसके मलबे में वृद्धा दब गयी। उसकी चीख सुन परिजनों ने मलबा हटा कर उसे बाहर निकाला कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले गए,जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास एक पुत्र है ,जो घर पर ही रहता है। इसके अलावा तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। अचानक हुई उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने जिला अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment