.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मे धीमी प्रगति पर डीएम नाराज,कार्य मे तेजी लाने के निर्देश

आजमगढ़ 10 मई 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मे धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कहा कि प्रतिदिन सीडीओ एवं डीपीआरओ 4-4 एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें ताकि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत जनपद को ओडीएफ किया जा सके।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले मे शौच मुक्त घोषित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद मे अभी भी 377000 शौचालयों का निर्माण कराया जाना अवशेष है। साथ ही पूर्व से निर्मित शौचालयों को शत प्रतिशत प्रयोग कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण की आवश्यकता है। लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु 5 माह का अल्प समय अवशेष है जिसके लिए आवश्यक है कि लगातार क्षेत्र मे भ्रमण कर शौचालय निर्माण व उपयोग हेतु जनता को जागरूक कर समय रहते जनपद को ओडीएफ किया जाए।
विकास खण्ड स्तर पर ग्राम स्तरीय कर्मचारियों जैसे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सफाईकर्मी, रोजगार सेवक एवं स्वच्छाग्राही आदि का स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एक दिवसीय उन्नमुखीकरण के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद को समय रहते खुले मे शौच मुक्त करने हेतु आवश्यक है कि ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण विकास खण्ड स्तर पर किया जाए, जिससे उनको व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मानक, माॅडल स्कूल व आंगनवाड़ी शौचालय का निर्माण, सीएलटीएस गतिविधियों की अनिवार्यता के सम्बन्ध मे प्रशिक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होने जनपद व विकास खण्ड मुख्यालय पर 1-1 माॅडल शौचालय निर्माण के प्रस्ताव पर कहा कि जन सामान्य मे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मानक का प्रचार-प्रसार करने हेतु विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट परिसर तथा प्रत्येक विकास खण्ड परिसर के अतिरिक्त जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी/मेला हेतु 1-1 माॅडल शौचालय की स्थापना की जाए।
बैठक मे नवागत मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस.के. सिंह यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह सहित आईसीडीएस, समाज कल्याण, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment