आज़मगढ़:: जनपद में हो रही आवासीय विश्वविद्यालय की मांग उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाइक के सम्मुख उठाई गई। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा। जिसमें आजमगढ़ जनपद में विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्तबश्री के0के0 पाण्डेय ने महामहिम को आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय न होने से निर्धन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को होने वाली दिक्कतों से अवगत भी कराया। उल्लेखनीय है आजमगढ़ प्रदेश का एकमात्र मण्डल मुख्यालय है जहाँ एक भी विश्वविद्यालय नहीँ है। जिसके अभाव में यहां के निर्धन छात्र छात्राएं समुचित उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते। इसके अलावा 50 लाख से ऊपर आबादी वाले प्रदेश के चौथे सबसे बड़े जिले आज़मगढ़ में लगभग 250 डिग्री कालेज हैं जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार 100 महाविद्यालयों पर एक विश्वविद्यालय होना चाहिये। ज्ञापन में आज़मगढ़ से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी उठाया गया। जिसमें राजकीय मेडिकल कालेज का नाम महापंडित राहुल सांकृत्यायन के नाम पर करने एवं धार्मिक स्थल दत्तात्रेय एवं अवन्तिका धाम को पर्यटक स्थल बनाने के साथ ही आजमगढ़ जनपद के चारो तरफ बन्धे पर रिंग रोड बनाने एवं पुराने जेल को पार्क के रूप में विकसित करने की मांग की गयी। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री वेद प्रकाश शुक्ला, प्रो0 आशीष बाकलू आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment