आजमगढ़:: आजमगढ़ लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार की पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी 45 वर्षीय दिव्यांग रामकुंवर कुछ सप्ताह पूर्व घर से कहीं चले गए थे और शनिवार की शाम उन्होंने घर पर फोन कर परिजनों को सूचना दिया कि उनकी तबीयत बहुत खराब है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है | पुत्र के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उनके 70 वर्षीय पिता रामविनय व भाई 3 संभई (35_ के साथ 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु एक ही बाइक पर सवार होकर राम कुंवर को जिला अस्पताल देखने के लिए चल दिए। कन्धरापुर में सेहदा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कर उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे मौके पर ही दादा रामविनय और पौत्र हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संभई गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बताया जा रहा है की घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भर्ती रामकुंवर की भी सदमे से मौत हो गई। वैसे चर्चा यह भी है की अस्पताल में भर्ती रामकुंवर की मौत हो चुकी थी और दुर्घटना के शिकार परिजन उनके पोस्टमॉर्टेम के लिए जा रहे थे। एक ही परिवार से तीन तीन लोगों के मौत की घटना ने पूरे क्षेत्र सन्नाटा पसर गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment