आजमग़ढ़। यूपी की बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना एक युवक पर भारी पड़ गयी। दो माह पूर्व सीएम योगी की मौजूदगी में युवक की शादी हुई और जब वह ससुराल गवना कराने पहुंचा तो पता चला कि पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 04 मार्च 2018 को गोरखपुर के अम्मा देवी पार्क में 501 जोड़े का सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित था। इसी समारोह में मऊ निवासी युवक के साथ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की युवती का विवाह हुआ था। विवाह के बाद युवती ससुराल गई और कुछ दिन बाद मायके आ गई। इसके बाद दोबारा विदाई के लिए दोनों पक्षों ने गवना की तिथि निर्धारित किया। निर्धारित तिथि पर मंगलवार को पति गवने के लिए अपनी ससुराल पहुंचा। रात में खाना खाने के बाद घराती-बराती सभी सो रहे थे। इसी दौरान दुल्हन शौच जाने की बात कह कर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब उसके गायब होने की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मज गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अपने स्तर से दो दिनों तक खोजबीन के बाद शुक्रवार को युवती का पति अपनी सास को लेकर जीयनपुर कोतवाली पहुंचा।युवती की मां ने पड़ोसी गांव अठनारू निवासी अजीत यादव पुत्र बालचंद के खिलाफ बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की तहरीर दी। उसकी बेटी अपने साथ विवाह के गहने आदि भी ले गयी है। पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। युवती के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment