आजमगढ़:; सिधारी थाना क्षेत्र के पहलवान तिराहे के पास निमार्णाधीन हाइवे को लेकर स्थानीय दुकानदारों व नगारिकों ने चक्का जाम कर दिया। व्यापारियों का कहना था कि हाइवे निमार्ण कार्य में लापरवाही की जा रही है। सड़क निमार्ण में जो मिटृटी डाल कर छोड़ दिया जा रहा है न तो पानी से दबाया जा रही है न ही उसे दुरूस्त किया जा रहा है । तेज हवाआें से उड़ रही धूल विभिन्न प्रकार की बिमारियों समेत दिक्कतों को बढ़ा रही है । नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द मिटटी को हटवाया जाय ताकि लोगो को आवागमन,और स्वास्थ पर कोई प्रभाव न पड़े। चक्का जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना था धूल से पूरी दुकानदारी खराब हो जा रही है बिना मुंह ढक कर चलना दूभर हो गया है । पहलवान तिराहे पर निर्माणाधीन हाईवे
Blogger Comment
Facebook Comment