.

थाने से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल, आरक्षी को भी लगी गोली


आजमगढ़। पूछताछ के दौरान पुलिस को चकमा देकर थाने की चारदिवारी फांद कर भाग राहा बदमाश सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान एक आरक्षी को भी गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश 25 हजार का ईनामी है और उसपर विभिन्न थानों में दस मुकदमें दर्ज हैं।
सरामीर थाने में तैनात दारोगा अखिलेश पांडेय आरक्षी नौशाद के साथ शाम करीब 6.30 बजे सरायमीर कस्बे के महेसी बाजार में थे। तभी उन्हें संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो उसका एक साथी वहां से खिसक गया जबकि एक को पकड़कर पुलिस थाने ले आयी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी कि रात करीब 8.45 बजे वह मौका देख थाने की चहारदिवारी फांद कर रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने मोजे में रखी पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग में गोली आरक्षी बृजेश यादव की बांह में लगी।
आरक्षी के घायल होते ही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल आरक्षी और बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक घायल बदमाश अजय यादव पुत्र सतिराम यादव सरायमीर थाना क्षेत्र के शिवाला पवई लाडपुर का रहने वाला है उसके उपर 25 हजार का इनाम है और विभिन्न थानों में दस मामले पंजीकृत हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment