आजमगढ़:: शिब्ली नेशनल कालेज के तत्वावधान में नगर के पहाड़पुर तिराहे पर गुरुवार को शिब्ली सर्किल का उद्घाटन हुआ। कालेज के प्रबंधक व विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली व शिब्ली कालेज के अध्यक्ष अबूसालेह अंसारी ने शिब्ली सर्किल का फीता काटकर शुभारंभ किये। इस अवसर पर शाहआलम ने कहा कि शिब्ली सर्किल के निर्माण का उद्देश्य शिक्षाविद् अल्लामा शिब्ली नोमानी की यादों को जीवंत रखना है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। इस मौके पर शमीम अहमद, प्राचार्य डॉ.ग्यास असद, डॉ.शबाबुद्दीन, डॉ.अलाउद्दीन, सीए नोमान समेत भारी संख्या में शिब्ली कालेज के छात्र व आमजन उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment