आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में गुरूवार की शाम को किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया जबकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार हथिया गांव निवासी दो व्यक्तिों में गुरूवार की शाम को जमीनी विवाद को लेकर पहले विवाद हुआ और बाद में विवाद बढ़ गया। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दिया जिससें गांव में हड़कंप मच गया और मौके से फायरिंग का आरोपी युवक फरार हो गया। वही किसी ने घटना की सूचना डायल 100 सहित पुलिस को दी। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लिया। साथ ही दूसरे पक्ष ने हमलावार पक्ष के विरूद्व तहरीर दिया। वही सिधारी थाने की पुलिस का कहना है कि ताड़ी के नशे में आपस में दोनो पक्षों में नोकझोंक हुआ था कोई फायरिंग नही हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment