आजमगढ़: बाल संरक्षण के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश आदि के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पोषित एवं संचालित समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें एजेंडावार विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए समिति की बैठक नियमानुसार नियमित रूप से कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। समिति द्वारा जिले में चाइल्ड लाइन की स्थापना का सुझाव रखा गया। इस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देश दिए। साथ ही बाल विवाह रोके जाने एवं बाल श्रम निवारण से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी संबंधित से अपेक्षा की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment