.

एसडीएम के छापे में पूर्वांचल पीजी कालेज में बीटीसी परीक्षा में स्मार्टफोन से नकल,04 मोबाइल जब्त

आजमगढ़ : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में गुरुवार को पूर्वांचल पीजी कालेज रानी की सराय में बीटीसी-2015 तृतीय सेमेस्टर की चल रही परीक्षा के दौरान एसडीएम सदर ने आकस्मिक छापा मारकर कक्ष निरीक्षकों से चार मोबाइल बरामद किया। आरोप है की इस केंद्र पर स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से नक़ल चल रही थी। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर प्रकाश चंद्र, तहसीलदार व रानी की सराय एसओ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और अधिकारीयों के औचक निरीक्षण में पाया गया कि कक्ष निरीक्षक स्मार्ट फोन के माध्यम से प्रश्नपत्र का हल मंगाकर बोल बोल कर परीक्षार्थियों को लिखवा रहे थे । इस पर उन्होंने मोबाइल को जब्त कर लिया और डायट के प्राचार्य को संबंधित के विरुद्ध रानी की सराय थाने में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया। गौरतलब है की आठ मई से जिले में बीटीसी 2015 सत्र की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। जिले के 63 बीटीसी कालेजों का अलग अलग स्थानों पर स्थित 7 केंद्रों पर परीक्षाएं चल रही हैं। आठ तारीख को दो प्रश्नपत्र , नौ मई को तीन प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। गुरुवार को तीन पालियों में परीक्षाएं होनी थीं। पहली पाली सुबह दस बजे, दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक परीक्षाएं सम्पन्न हो गईं। तीसरी पाली में कंप्यूटर की परीक्षाएं दोपहर दो से तीन बजे तक के लिए होनी थी। दो से तीन बजे के बीच जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को शिकायत मिली कि बीटीसी की परीक्षा में नकल कराई जा रही है। इस पर उन्होंने सदर एसडीएम प्रकाश चंद को तत्काल मौके पर भेजा। एसडीएम 2.40 बजे कालेज पर पहुंचे तो दो कमरों से कक्ष निरीक्षकों के पास से चार मोबाइल बरामद किया। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों ने बताया कि उनकी मोबाइल थी। एसडीएम ने तत्काल डायट प्राचार्य परमहंस यादव व बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को मौके पर भेजा। जांच पड़ताल करने के बाद सामूहिक नकल की पुष्टि हुई तो एसडीएम ने मोबाइल को सीज करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। डाइट प्राचार्य परमहंस यादव ने बताया कि आख्या के आधार पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment