आजमगढ़ : अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल ने कहा कि फरिहां क्षेत्र के अनुसूचित जाति के परिवार सुरक्षित नहीं हैं। सपा शासन काल से ही इन परिवारों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है। कभी इनके घर जला दिए जा रहे हैं तो कभी परिवार पर हमला किया जा रहा है। अनुसूचित जाति के परिवार की महिलाओं व युवतियों के साथ भी ज्यादती की जा रही हैं जिससे वे भी सुरक्षित नहीं हैं। उक्त बातें उन्होंने बुधवार को वाराणसी से फरिहां गांव पहुंचने के बाद कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती के खाते में गुरुवार को ही 4 लाख 12 हजार 5 सौ रुपये पहुंच जाएंगे। शेष इतनी ही धनराशि चार्जशीट लगने के बाद दी जाएगी। प्रधानमंत्री योजना के तहत पीड़िता को पक्का मकान, ग्राम समाज की जमीन से भूमि देने का भी आदेश डीएम को दे दिया गया है। कहा कि पीड़ित युवती का परिवार काफी गरीब है, उसके पास मात्र छह बिस्वा भूमि है। पीड़िता के इलाज में खर्च होने वाली धनराशि का पूरा व्यय सरकार उठाएगी। एसपी को निर्देश दिया कि फरिहां, खुदादादपुर, संजरपुर, सरायमीर आदि गांवों को ध्यान में रखकर सभी जाति के लोगों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने पीड़िता के घर पर पहुंच कर उसकी मां से मिलकर जानकारी हासिल की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व जलाई गई अनुसूचित जाति की युवती को देखने के लिए वाराणसी अस्पताल में गए थे। जहां उनके साथ वाराणसी जोन के आईजी व डाक्टरों की पूरी टीम मौजूद रही। वह फरिहां गांव में वे लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं को भी सुना। उनके आने से पूर्व ही फरिहां गांव में डीआईजी विजय भूषण, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी रवि शंकर छवि, एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार, सीओ सदर मोहम्मद अकमन खा, के साथ ही कई थानाध्यक्ष भी पुलिस फोर्स के साथ गांव में मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment