आजमगढ़ :: कराटे एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ द्वारा दो दिवसीय मण्डल स्तरीय अंतर विद्यालयी कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया , जिसमें आज़मगढ़ मंडल के तीनों जिले आज़मगढ़, मऊ व बलिया के 16 विद्यालयों के 305 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया। आयोजन सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक सेनानायक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस रविकांत श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फाइट शुरू कराकर किया। प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में जीडी ग्लोबल स्कूल आज़मगढ़, टाइनी टॉटस स्कूल , सनबीम स्कूल आज़मगढ़, ज्योति निकेतन स्कूल आज़मगढ़, अमृत मेमोरियल स्कूल मोहम्मदाबाद मऊ, सनबीम स्कूल मऊ, सनबीम स्कूल बलिया, सेंट जोसेफ़ स्कूल लालगंज , न्यू कैम्ब्रिज हायर सेकंडरी स्कूल फूलपुर, वी एम चिल्ड्रेन बिंद्रा बाज़ार , हुदा मिल्ली स्कूल, रशाद मोराल स्कूल,एस बी एम कराते सेंटर, सेंट जेवियर्स स्कूल,चिल्ड्रेन कॉलेज के खिलाड़ी शामिल रहें। सब जूनियर में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में, रितिका यादव, उम्मेहानी एरा, इप्शिता सिंह, अलीशा शाहिद, निर्जला कुमारी, सिद्धि सिंह, सीखा गौतम, मयंक सिंह,अरुण यादव, शुभांशु मौर्या, कार्तिक ठठेर, अंकित जायसवाल,अर्पिता सिंह, हिमांशु यादव, दिव्यांश मौर्या, अनुराग कुमार, मोहित अग्रवाल शामिल रहें। बताया कल दिनांक 11 मई को कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग की फाइट का आयोजन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, गणेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान, विकास सिंह, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, विनय प्रजापति, सुनील कुमार, रामविनोद चौहान,ज्ञानदीप कुमार, अभिषेक यादव ,आलोक कुमार यादव, अमृत राज यादव, दिव्यांश यादव, विशांत सिंह, सूरज यादव, गुलशन भारद्वाज ,अमन श्रीवास्तव ,अंकित श्रीवास्तव, आयुष्मान सिंह,संदीप भारद्वाज उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment