फूलपुर:: आजमगढ़ :: जनपद की माटी के लाल प्रगतिशील शायर कैफी आजमी की 16 वी पुण्य तिथि गुरुवार को उनके पैतृक आवास फतेह मंजिल मेजवां में मुहम्मद हाशिम की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान ग्रामीणो ने स्व.कैफी आजमी की मूर्ति पर मालयार्पण कर उनके पद चिह्नो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मिजवां सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने दीप प्रज्वालित कर किया। उन्होने कहा कि कैफी साहब गांव का विकास चाहते थे। संयोगता देवी ने कहा कि कैफी आजमी ने औरत पर नज्म लिखकर महिलाओ के आत्मबल को बढ़ाया है उन्ही की प्रेरणा से और उनकी पुत्री शबाना आजमी जी के प्रयासों से आज गांव में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कई योजनाये चलाई जा रही हैं। गोपाल सुवेदी ने कहा कि कैफी साहब जो कहते थे उसे वो जरूर करते थे। आज उनके न रहने पर उनकी कमी लोग महसूस करते है। इस दौरान मरहूम शायर द्वारा अपने जीवन काल मे प्रयोग की जाने वाली वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखने के लिये काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए थे। इस क्रम में फूलपुर स्थित कैफी आजमी पायनियर स्कूल में कैफी की पुण्य तिथि मनाई गई। संचालन सुनील प्रजापति और जीतेन्द्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार,सीताराम,प्रकाश,जयकिशन,आफताब,लल्लन,अजहत,रामफेर थे।
Blogger Comment
Facebook Comment