आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा के पास गुरूवार की रात को बाइक सवार युवक को बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के मनिकाडीह गांव निवासी मृतक विरेन्द्र यादव 35 पुत्र देवनाथ छतवारा के पास फोटो स्टेट की दुकान खोल रखा है। गुरूवार की शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था कि जैसे ही छतवारा मोड़ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससें विरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लोागो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया। मृत के तीन बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment