आजमगढ़ :: अपने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत विकास खंड तरवां के जामूडिह गांव में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या शुक्रवार की रात 10 बजे जहाँ ग्राम स्वराज अभियान के तहत गामीणों से रूबरू हुए वहीँ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम ने अनुसूचित जाति के कोमल के घर पहुंचे और वहां भोजन किया। खाना खाने से पहले डिप्टी सीएम खिलखिलाकर हंसे, भोजन को सिर से लगाया और फिर खाना शुरू कर किए। खाने में सादा खाना परोसा गया। लौकी व भिंडी की सब्जी, सादी रोटी और साथ में आम की चटनी भी थी। उनके साथ सांसद नीलम सोनकर, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू के साथ खुद मेजबान पूर्व ग्राम प्रधान कोमल भी बैठे। करीब 20 मिनट तक उन्होंने भोजन करने के बाद डिप्टी सीएम गांव के प्राथमिक विद्यालय में देर रात तक लोगों से मिलते रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment