आजमगढ़ :: डिप्टी सीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को देर रात लगभग साढ़े आठ बजे तरवा क्षेत्र के जामूडीह गांव में पहुंचे। पहुंचते ही गांव के प्राइमरी स्कूल पर लगी चौपाल में ग्रामीणों से घिर गए । 03 घंटे देर से पंहुचे केशव मौर्य का ग्राम प्रधान मनासू राम ने स्वागत किया फिर स्वागत समारोह बंद करा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का क्रम शुरू हुआ । उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव के लोगों को उनकी सरकार होने का एहसास दिलाने की कोशिश की। अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं को गिनाया। उन्होंने तमाम लाभार्थियों से पेंशन, आवास,शादी अनुदान आदि योजनाओं के बारे में पूछा कि योजना का लाभ मिला की नहीं । चौपाल में चार घंटे से बैठे कई ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को भी सुनाया। किसी ने राशन कार्ड की शिकायत की,तो किसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास न मिलने की शिकायत की। एक महिला ने शिकायत की उसके घर पर आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। अंधेरे घर में रहता पड़ता है। डिप्टी सीएम ने महिला को मंच पर बुलाया और अधिकारी को निर्देश दिया कि सूची में इस महिला का नाम शामिल करें। मैं बिना बताए एक दिन पुन: इस गांव में हकीकत जानने के लिए आउंगा। वहीं शारदा देवी ने कहा साहब न तो घर है और न ही खेती ही है। इसके बाद भी आवास नहीं मिला । इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी को आवास दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने चौपाल में लोगों से हाथ उठवा मनरेगा के तहत जाब कार्ड मिलने की पुस्टि की।
Blogger Comment
Facebook Comment