आजमगढ़:: शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दम्पत्ति को मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया जिससें दम्पत्ति घायल हो गये। लोगो की मदद से दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाय गया जहां डाक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पति का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव निवासी हरेन्द्र चौधरी शुक्रवार की सुबह अपनी पत्नी ममता को उसके मायके जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निरूद्दीनपुर से शुक्रवार की सुबह बाइक से ला रहा था कि जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया जिससें ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया जबकि हरेन्द्र को हल्की चोंटे आई है और उपचार चल रहा है। मृतका के एक पुत्री तीन पुत्री है। घटना के बाद से ही परिजन में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment