आजमगढ़:: बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर के पास गुरूवार की देर को भठ्ठा मालिक को मनबढों ने मारपीट कर उससे करीब एक लाख 15 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह 55 पुत्र जमुना सिंह जो की क्षेत्र के पीजी कालेज के प्रबंधक है साथ ही ईट भठ्ठा के मालिक भी है। वह गुरूवार की देर शाम को बाइक से घर जा रहे थे की जैसे ही केदलीपुर के पास पहुंचे ही थे कि गांव के कुछ मनबढों ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। जिसें हटाने के लिए श्यामबहादुर ने बोला इतने में मनबढों ने श्यामबहादुर को लाठी,डंडे से पीट दिया और आरोप है की श्यामबहादुर के पास रखे करीब एक लाख 15 हजार रूपये भी छीन लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ठेकमा चौकी प्रभारी दिनेश पाठक व थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनो ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और और गांव के ही दो लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment