आजमगढ़ :: जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक व अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष नफीस अहमद ने जिन्ना प्रकरण पर नया बयान दे कर माहौल गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा की पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ एक ही फोटो में जिन्ना की तस्वीर संसद में लगी है उन्होंने यह चुनौती दे डाली की संसद भवन से जिन्ना और शयामा प्रसाद मुखर्जी के साथ की तस्वीरें हटा ली जाये तो जिन्ना की भी हर जगह से हट जाएगी। नफीस अहमद ने अपने बयान में कहा "सबसे पहले सांसद अलीगढ से हम यही कहेंगे की जिस पार्लियामेंट में अलीगढ की जनता ने उनको भेजा है उस संसद भवन में जिन्ना और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक साथ की फोटो लगी हैं पहले उसे वहां से हटवा दें क्योंकि पार्लियमेन्ट से जिस दिन हट गयीं तो मै समझता हूँ की पूरे देश से हट जाएँगी। उन्होंने जोर दे कर कहा की अलीगढ यूनिवर्सिटी जिन्ना समेत सभी लोग जो लाइफ टाइम मेंबर थे उनकी फोटो लगी है लेकिन अगर जिन्ना की फोटो से दिक्कत है तो पहले संसद से उनकी फोटो हटा दी जाये तो अलीगढ यूनिवर्सिटी से भी हट जाएगी। "
Blogger Comment
Facebook Comment