आजमगढ़:: सिधारी थाना क्षेत्र के हाईडिल चौराहे के पास शनिवार की देर शाम को बाइक को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अधेड़ घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासनी गीता 45 पत्नी रामजीत राम शनिवार की शाम को किसी कार्य से शहर की तरफ आई थी। बाइक सवार सीताराम के साथ आई थी। कार्य होने के बाद दोनो बाइक से सिधारी थाना क्षेत्र के हाईडिल चौराहे के पास खड़ा होकर बात कर रहे थे कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससें गीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सिधारी थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने शव को कब्जे में लेकर हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गये है ।
Blogger Comment
Facebook Comment