सगड़ी:; आजमगढ़ :; तहसील पर पूर्व में तैनात आईएएस रविरंजन का लखीमपुर खीरी ट्रांसफर होने के बाद दो सप्ताह से खाली चल रही सगड़ी तहसील का चार्ज जिलाधिकारी ने अनिल सिंह पर भरोसा जताते दिया है। कारण अनिल कुमार सिंह 2014 से लेकर वर्ष 15 तक एसडीएम रहकर तहसील सगड़ी में गरीबों को जहां न्याय दिला चुके है वहीं भूमाफियाओं के चंगुल से जमीनों को खाली करा चुके है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने भरोसा जताते हुए जनपद की सबसे बड़ी तहसील सगड़ी का चार्ज दिया है। एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाना व जन शिकायतो का निस्तारण पहली प्राथमिकता होगी । कहा की मौके पर जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करूंगा।
Blogger Comment
Facebook Comment