.

बयान से नाराज भाजयुमो ने फूंका सपा विधायक का पुतला ,हिन्दू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन

 

आजमगढ़:: गोपालपुर विधायक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने का आरोप लगा भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चैराहेे पर सपा विधायक का प्रतीकात्मक पुतला फूंककर विधायक से माफी मांगने को कहा है ।
भाजयुमो जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रहित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के गोपालपुर विधायक द्वारा की गयी अमर्यादित बयान की हम कड़ी निन्दा करते है। संघ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के जरिये प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते है लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ता इनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा। ऐसे में गोपालपुर विधायक जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक भाजयुमो कार्यकर्ता उनका विरोध करेंगे।
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख वरूण राय ने कहा कि गोपालपुर विधायक देश को खंडित करने वाले स्वार्थी जिन्ना के विचारों से यदि सहमत है तो वे खुद उनके बनाये देश चले जाएँ । संघ जो कि देशभक्ति, राष्ट्रीयता व देशप्रेम सीखाता है न कि देश को बांटने की सीख देता है। संघ के ऊपर ऐसी ओच्छी टिप्पणी हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पुतला फूंकने वालों में निखिल राय, दिप्तेश सिंह राकी, अनुराग सिंह, विवेक सिंह, चन्द्रपाल सिंह, गोपाल राय, स्माइल फारूकी, विनीत सिंह रीशू, विनायक सरदार, शक्ति राय, प्रिंस राय, शौय सिंह, ऋषभ पांडेय, गौरव राय, सत्य विजय सिंह, राहुल गुप्ता, दिपांशु राय, देवी यादव, अंकुर श्रीवास्तव, रवि पांडेय, सौरभ सिंह परमार सहित भारी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी क्रम में हिन्दू युवा वाहिनी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पूर्व जिला संयोजक हरिवंश मिश्रा ने कहा कि गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने देश हित में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जैसे संगठन के प्रति अमर्यादित बयान दिया है। इससे हिन्दूओं की भावनाएं आहत हुई है। ऐसे गैर जिम्मेदार बयान देने वाले विधायक पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी हलधर दूबे, रामसकल चौहान, राजाराम मौर्य, गुड्डू मौर्या, राजकुमार मौर्य, प्रदीप मौर्या, रमेश मौर्य, जवाहिर, बलराम यादव, सौरभ गुप्ता आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment