मंडल के समस्त निकायों की समीक्षा में पेयजल आपूर्ति कराने के दिए निर्देश आज़मगढ़ 7 मई -- मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने निर्देश दिया कि अवैध शराब की बिक्री और अवैध शराब के कारखानों पर लगातार छापेमारी करके उस पर प्रभावी अंकुशल लगाया जाय। उन्होंने उप आबकारी आयुक्त को आगाह किया कि यदि कहीं भी जहरीली अवैध शराब से किसी की मौत होती है तो सम्बन्धित विभाग को सीधा उसका जिम्मेदार मानते हुए सम्बन्धितों के विरुद्ध हत्या का मुदकमा दर्ज कराया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि अवैध शराब के कारोबार को रोकने में स्टाफ या अन्य संसाधनों की कमी हो तो वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये ताकि शासन से शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित भूमि अधिग्रहण, स्थानीय निकायों, डूडा, कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होनें जनपद आज़मगढ़ एवं मऊ के अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएच 233 एवं पूर्वांचल एक्प्रेसवे हेतु जिन अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे़ के धनराशि भूगतान की कार्यवाही अभी तक किसी कारणवश पूर्ण नहीं हो सकी है, उन भूमि स्वामियों व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर भुगतान की अगरेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में अवगत कराया गया कि हाईवे से सम्बन्धित बाईपास के अन्तर्गत जितने भी गांव आते हैं उनमें 98 प्रतिशत अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है। इसपर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि अवशेष की भूमि अधिग्रहीत करने में जो भी दिक्कतें हैं उसका तत्काल समाधान निकालें, इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये किसी किसान को भुगतान में अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भुगतान के सम्बन्ध में जनपद मऊ से कुछ शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। उन्होने निर्देश दिया कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ तत्काल मौके पर जायें और शिकायतों को दूर करें। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने मण्डल के अन्तर्गत समस्त निकायों की निकायवार समीक्षा करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी की शिद्दत को देखते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी दशा में दूषित पेयजल की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होने तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रति सप्ताह वाटर टेस्टिंग कराई जाये। श्री रंगाराव ने कहा कि छुट्टा सुअरों के सड़कों, गलियों आदि स्थलों पर विचरण करने के कारण प्रायः विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने निर्देश दिया कि सुअर पालकों के साथ तत्काल बैठक कर सुअरों के निरंकुश विचरण पर प्रभावी रोक लगाई जाय। नगरीय क्षेत्रों में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कतिपय निकायों में अभी टेण्डरिंग का कार्य ही पूरा नहीं किया गया है। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने इस पर सख्त नराजगी व्यक्त करते हुए तीनों जनपद के परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर ई-टेण्डरिंग का कार्य पूर्ण कराते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहाॅं भी सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय बन गये है वहाॅं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये तथा सप्ताह में कम से एक बार अनिवार्य रूप से उसका निरीक्षण भी करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही सभी अधिशसी अधिकारी अपनी-अपनी निकाय के अन्तर्गत नालांे की सफाई अनिवार्य रूप से करा लेें तथा नालों के सिल्ट को भी तत्काल हटवा दें ताकि बारिश होने पर सिल्ट दुबारा नाले में न जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जिन निकायों में जमीन उपलब्ध हो गयी है, उस जमीन की स्थायी अथवा अस्थाई रूप से घेराबन्दी भी करा दी जाये ताकि उधर आने जाने से आम जन को होने वाली दिक्कतों से बचाया जा सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी मऊ एवं बलिया क्रमशः डीपी पाल एवं मनोज सिंघल, मुख्य राजस्व अधिकारी आज़मगढ़ आलोक कुमार वर्मा, उप आबकारी आयुक्त एसपी चैधरी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एसके सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment