विभिन्न थानों पर हुई रमजान को लेकर शांति कमिटी की बैठक
सोशल मीडिया पर आये सन्देश पर सीधे विश्वास न करने की पुलिस ने की अपील
फूलपुर/मार्टिनगंज: आजमगढ़ :: ; आगामी मुकद्दस रमजान के पर्व को परंपरागत और शांति पूर्वक माहौल में मनाये जाने लिए रविवार को फूलपुर कोतवाली परिसर में सीओ रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमे आगामी आने वाले पर्व को शांति पूर्वक और सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की गई। सीओ ने कहा की सभी पर्व शांति का संदेश देते है। अब तक क्षेत्र में जो भी पर्व मनाया गया है वह एक मिसाल कायम है। किसी को भी कानून को अपने हाथ मे लेने की इजाजत नही दिया जाएगा। लोग अफावाहों से दूर रहे।सोशल मीडिया पर भेजी जाने वाली सूचनाओ पर विश्वास कदापि न करे। नवागत नायब तहासीलदार विराग पांडेय ने कहा कि आम जनता की सेवा के लिये प्रशासन सदैव तत्पर है। कोतवाल रामायण सिंह ने कहा कि इलाके के सभी लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर सभी पर्वो को मनाने की हम अपेक्षा करते है। संचालन मिजवां फाउंडेशन के संस्थापक आर हुसैन ने किया। इस मौके पर राम आशीष बरनवाल,डा.मोहम्मद अजीम,शायर हारून आजमी,अमरनाथ बरनवाल,प्रधान राम केवल तिवारी,एस आई,सच्चन राम,प्रहलाद गौड़,रोमी,अक्लैन,लल्ला प्रधान,नेसार अहमद,संतोष जायसवाल आदि उपस्थित थे। इसी तरह दीदारगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मंजेय सिंह ने किया तथा उपस्थित ग्राम प्रधान और क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव ने कहा कि अफवाहों को ध्यान ना दें मिल जुलकर त्यौहार को रमजान जैसे पवित्र माह को मनाया जाए। कहीं किसी प्रकार की शिकवा शिकायत होती है तो प्रशासन को अवगत कराएं जो भी त्यौहार में खलल डालने का या अफवाह फैलाने का प्रयास किया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद सिंह,उमेश सिंह,इन्द्रपति सिंह, सिराज अहमद, राम भारत राजभर,बजरंग बहादुर सिंह, दिनेश मौर्या,पप्पू जायसवाल सहित सैकड़ों प्रधान गण उपस्थित थे। इसी क्रम में बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रविवार को हुई। जिसमें नगर व ग्राम के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाया गया है जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सबसे अपील की गई। रमजान पर्व को नजर में रखते हुए किसी प्रकार की वाद विवाद न हो। शांति बनाए रखने की अपील की गई है। दोनों धर्म के लोग शांति का माहौल पैदा करें। इस बैठक में दोनों धर्म के लोग इकट्ठा हुए थे और दोनों धर्म के लोग आपस में भाईचारे का वादा किया। दोनों धर्म के लोग शांति का माहौल पैदा करने का वादा किया। हम लोग आपस में भाई भाई हैं और एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर हम लोग चलेंगे। सभी के त्योहारों को हम सफल बनाएंगे उसमें हम लोग कोई ऐसा गैर कानूनी कार्य नहीं करेंगे की हम दोनों को परेशानी उठानी पड़े। इस मौके पर पाती बुजुर्ग के प्रधान विजय यादव, पूर्व चेयरमैन आरिफ,चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment