.

मार्टिनगंज:: सीएमआें के आश्वासन पर फार्मासिस्ट का त्यागपत्र हुआ वापस, किया अन्न ग्रहण

मार्टिनगंज/आजमगढ़। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त भरस्टाचार तथा मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए कार्यरत फार्मासिस्ट द्वारा शनिवार को त्यागपत्र देने के साथ साथभोजन का भी त्याग कर दिया गया था। जिससे जिले में खलबली मच गई थी। रविवार की सुबह से ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण फार्मासिस्ट से त्यागपत्र वापस लेने और उन्हें अन्न ग्रहण करने की मांग कर रहे थे लेकिन शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी के आश्वासन पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं नायब तहसीलदार के उपस्थिति में उन्होंने अपना त्यागपत्र वापस लिए तथा जूस पीया । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत फार्मासिस्ट सत्येंद्र शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों पर उनके साथ मानसिक शोषण के साथ.साथ घोर भरस्टाचार का आरोप लगाया था और आरोप लगाते हुए पूर्व में लिखित शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना करने पर शनिवार को सुबह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं उपमुख्यचिकित्साधिकारी को लिखित रुप से अवगत कराते हुए त्यागपत्र देने के साथ.साथ भोजन का भी त्याग कर दिया था। इसको लेकर पूरे जिले में खलबली मच गई थी सुबह से ही क्षेत्रीय लोग एवं स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों और उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अरूण कुमार यादव द्वारा समझा जा रहा था शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी परवेज अख्तर के आश्वासन पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के लिखित रूप से देने पर कि जो भी आरोप लगाए हैं उसका उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर फार्मासिस्ट सत्येंद्र शुक्ला द्वारा अपना त्यागपत्र वापस लिया गया तथा नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मुंशी लाल पटेल तथा भाजपा नेता ठाकुर प्रसाद सिंह से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा। इस अवसर पर स्वास्थ्यशिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment