.

रात्रि प्रवास में न भाजपा नेताआें ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,बिजली पर अधिकारी का आश्वासन

भाजपा जिलाध्यक्ष के रात्रि प्रवास में उपस्थित रहे कई विभागों के अधिकारी 
शाहगढ़/आजमगढ़:: ग्राम स्वराज मिशन कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को रात में ब्लॉक सठियांव अन्तर्गत भगवान्पुर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने रात्रि प्रवास के दौरान दलित समाज के सुख्खू राम के घर पर भोजन किया तथा गांव में अयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याए सुनी और उसका निराकरण करने के बाबत चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से कहा । इस अवसर पर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी और उनकी सही सही क्रियान्वयन करने पर चर्चा की गयी । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की वास्तविक समीक्षा भी की गयी । इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और डीपीआरओ, बिजली विभाग के एक्सईएन सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। रात्रि प्रवास में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबी को खुद करीब से महसूस किया है यही कारण है कि उन्होंने अपनी तमाम योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर शुरू की है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सरकार अपने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के दरवाजे तक जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं और उसका निस्तारण कर रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील राय ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक योजना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की चौपाल में ग्रामीणों ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड और बिजली के मीटर लगाने जैसे समस्याओं के बारे में खुलकर कहां और संबंधित अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का उत्तर दिया। बिजली विभाग के एक्सईएन ने रविवार को गांव में कैंप लगाकर के मुफ्त मीटर लगाने का आश्वासन दिया। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री ब्रजेश यादव ने किया। इस अवसर पर भाजपा के नेता दिवाकर सिंह,पराग यादव,रामचंद्र यादव,हरि प्रकाश राय,कस्बा सराय के प्रधान इस्माइल फारुखी सहित गांव के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment