आज़मगढ़ :: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के सरायमीर कस्बे में 28 अप्रैल 2018 को हुई पत्थर बाजी की घटना में नामजद आरोपी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान पुत्र मतलूब मोहल्ला पठान टोला कस्बा, थाना सरायमीर निवासी को दिनांक 7 मई 018 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान की गिरफ्तारी के बाद कस्बा सरायमीर में किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो उसके लिए कस्बा के कई सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है । इस मामले में घटना के दिन पहले ही 17 लोग गिरफ्तार हो चुके है और अभी भी घटना का मुख्य आरोपी कलीम जामई फरार है । इस घटना में कुल 35 लोग नामजद है । आपको बता दें कि सरायमीर थाने के कस्बा सरायमीर में एक युवक के इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने पर उसके खिलाफ एनएसए लगाने की मांग को लेकर काफी संख्या में एक वर्ग विशेष के लोग थाना के बाहर जमा हो गए और उसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर कस्बे में तोड़फोड़ कर दिया था जिससे तनाव व्याप्त हो गया था । पुलिस ने वहां शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी वर्गों के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक भी की थी । इस गिरफ्तारी के बाद कस्बे के माहौल शांतिपूर्ण है और एहतियातन पुलिस फोर्स की पर्याप्त तैनाती है ।
Blogger Comment
Facebook Comment