.

निजामबाद ::घर में घुस युवती को जलाया,आरोपी गिरफ्तार,तनाव

आगमगढ़ :: निजामबाद थाना क्षेत्र फरिहा गांव में एक युवक ने देर शाम अनुसूचित जाति की युवती के घर में घुसकर दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। उसने युवती के ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया। मामला दो सम्प्रदायों का होने से क्षेत्र में तनाव है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है। पिटाई से घायल आरोपी युवक जिला अस्पताल में भर्ती है वहीँ बुरी तरह से झुलसी युवती को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव की एक बस्ती में सोमवार की देर शाम घर में घुसे युवक ने 18 वर्षीया युवती के ऊपर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी। युवती के शोर मचाने पर भाग रहे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला दो वर्गों के होने से गांव में तनाव व्याप्त है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स है।
पुलिस के मुताबिक फरिहां गांव के एक बस्ती की निवासिनी 18 वर्षीया अनुसूचित जाति की युवती का दूसरे बस्ती के युवक मोहम्मद शफी पुत्र मोहम्मद रफी से प्रेम प्रपंच चल रहा था।सोमवार की  देर शाम लगभग सात बजे युवती घर में अकेली थी। उसी दौरान मोहम्मद शफी आया और युवती से कहा सुनी के बाद गैलन में भरे केरोसिन को युवती के ऊपर उड़ेल कर आग लगा दी। इसके बाद घर की दीवार फांदकर भाग रहे मोहम्मद शफी को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के साथ ही झुलसी युवती को भी थाने लेती गई। युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।  वैसे  लोग इसे एकतरफा प्रेम बता रहे हैं 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment