देवेंन्द्र सिंह के घर पहुंचे विधायक,चची के निधन पर प्रकट की शोक सवेंदना जहानागंज/आजमगढ़: लखनऊ से मऊ जाते समय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र भाजपा के प्रदेश महामंत्री नोएडा के युवा विधायक पंकज सिंह का अतरौलिया डाक बंगले पर भाजपा नेता जयनाथ सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। वो करीब 15 मिनट तक डाक बंगले में रुके। इस दौरान भाजपा नेता पंकज सिंह ने देश में मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए कहां की देश एवं प्रदेश के विकास को देखकर विपक्ष बौखला गया है। इसलिए विपक्ष हास्यास्पद बातें कर रहा। देश में जितने भी राष्ट्रवादी हैं उनको आरएसएस के विषय में पूर्णतया जानकारी है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना के तस्वीर के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि देश के दुश्मनों का नाम लेना भी उचित नहीं है। इस दौरान जयनाथ सिंह,नीरज तिवारी,रमेश सिंह रामू,अभिषेक सिंह,ब्रहमदेव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीँ जहानागंज क्षेत्र के सेमा गांव में भाजपा नेता पंकज सिंह सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य देवेंद्र सिंह की चाची के देहांत के बाद शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार से मिलकर लोगों को सांत्वना दिया। उसके बाद वह दरवाजे पर जुटे सैकड़ों कार्यकतार्ओं से मिले । इस अवसर पर फागू चौहान, विनोद राय, घनश्याम पटेल, प्रवीण सिंह, विजेंदर सिंह, डॉ राकेश राय, दिलीप मिश्रा, प्रेम प्रकाश राय, दिवाकर सिंह, राकेश चौहान, अखिलेश सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment