आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली खेत्र के जमीन सिकरौरा ग्राम निवासी मुन्ना पुत्र बालचन्द, कुलदीप कुमार पुत्र मन्तू प्रसाद आदि ने सोमवार को पुलिस कप्तान से प्रार्थना पत्र देकर 2 अप्रैल को जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा में जमा कराये गये सामान व विदेशी करेंसी वापस दिलाने की गुहार लगायी है। पीड़ितों का कहना है कि वे 2अप्रैल को सउदी अरब की करेंसी 5100 रियाल एक्सचेंज कराने जीयनपुर आये थे लेकिन स्थानीय पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और मुन्ना की 91 हजार रुपये मूल्य की करेंसी, लेनोवो मोबाइल सी-2 कीमत 20000 रूपये कुलदीप का 1200 रुपये मूल्य का बेल्ट, जूता तथा सोने की अंगूठी जमा करा दी गयी । जमानत पर रिहा होने के पश्चात 29 अप्रैल को कोतवाली पहुँचकर अपना जमा कराया गया सामान व धनराशि लेने गये तो उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस कप्तान से जीयनपुर कोतवाली में जमा कराये गये सामान धनराशि वापस दिलाने तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार नहीं किये जाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर गाँव के बांकेलाल यादव, विशाल भारती, विरेन्द्र गौतम, सुनील कुमार, संतोष राव, इन्द्रमन कुमार, धर्मवीर भारती, शिव कुमार श्याम बली आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment