माहुल/आजमगढ़। उप संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने बुधवार को माहुल नगर और आस पास के इलाकों मे चल रही स्कूली वाहनों की चेकिंग किया। जिससे प्राइवेट स्कूल संचालकों मे हड़कम्प मच गया।चेकिंग के दौरान उन्होने स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित रफी मेमोरियल स्कूल की चार बसों को फिटनेस के अभाव मे सीज करने की चेतावनी दे दी । बुधवार की सुबह करीब 8 बजे ही उप संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा कस्बे के रफी मेमोरियल स्कूल पर पहुँच कर वाहनों की चेकिंग शुरू की उन्होने स्कूल मे छात्रों को ले जाने और ले आने हेतु संचालित की जा रही गाडियो मे फस्ट ऐड बॉक्स,सीट बेल्ट,फिटनेस आदि की गहन चेकिंग किया। जिसमे उन्होने 4 बसों को बगैर फिटनेस के पाया और सीज करने का निर्देश दे दिया तथा स्कूल के प्रिन्सिपल अनवार आलम को बगैर पूरे मानक के गाड़ी न संचालित करने की हिदायत दी। राजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि बगैर मानक और परमिट व सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी विद्यालय का प्रबंध तंत्र ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment