.

Crime Reports ::गैर इरादतन हत्या में 02 फंसे :; किशोरी के अपहरण में बरेली का युवक नामजद .....

दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज 
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मारपीट में घायल पुत्र की मौत हो जाने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ गैरईरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। बरदह थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी द्रोपदी राय पत्नी फेंकू राय का आरोप है कि बीते छह अप्रैल को स्थानीय नरवें ग्राम निवासी सुनील यादव तथा एक अज्ञात व्यक्ति पीड़िता के पुत्र आनंद राय को क्षेत्र के केदलीपुर गांव स्थित नहर के किनारे मारपीट कर लहूलुहान हालत में छोड़ गए। गंभीर रूप से घायल आनंद राय को इलाज के लिए वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बीते 14 अप्रैल को आनन्द की मौत हो गई। मृतक की मां द्वारा आरोपित किए गए दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को बरदह थाने में गैरईरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जांच उपनिरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ला को सौंपी गई है।
अगवा किशोरी के मामले में बरेली निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज 
आजमगढ़:: रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर अगवा की गई 14 वर्षीय किशोरी के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बरेली जनपद निवासी एक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के जलाईपुर ग्राम निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि बीते सात मई की सुबह बरेली जनपद के आंवला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेहता जुनून ग्राम निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य पुत्र भूरे पीड़ित की 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अगवा की गई किशोरी के पिता द्वारा नामजद किए गए युवक के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला पंजीकृत कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।

एटीएम कार्ड बदल उड़ा दिए 41हजार रुपए

आजमगढ़। कंधरापुर थाने की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर 41हजार रुपए की ठगी कर लेने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के कुआं देवचंदपट्टी ग्राम निवासी विपिन चौबे पुत्र जितेंद्र चौबे का आरोप है कि बीते 28 मार्च को वह एटीएम कार्ड के माध्यम से धन निकासी के लिए गया था। एटीएम बूथ पर पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 41 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने मंगलवार को स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment