.

दुष्कर्म मामले में पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट लोगों ने जाम लगाया,एसपी सिटी के आश्वासन पर माने

लालगंज :; आजमगढ़ :; देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लालगंज के भीरा चौराहे पर गुरुवार को सुबह लगभग 10 .30 बजे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर धराग गांव की दुष्कर्म पीडिता के परिजनो सहित गांव के आसपास के सैकड़ों महिला पुरुषों ने आजमगढ़-वाराणसी मुख्य के भीरा बाईपास चौराहे को जाम कर दिया । इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज संतोष सिंह , प्रभारी कोतवाली देवगांव रूपेश सिंह , पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज आरके सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किए लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी व कप्तान को मौके पर बुलाने के लिए डटे रहे । कुछ देर बाद एसपी सिटी सुभाष चंद्र मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को समझाने कर और किसी तरह जाम को समाप्त कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि बीते 27 मार्च को गांव का ही पवन राय पुत्र फूलचंद राय तथा उसका सहयोगी एक अन्य अपने पड़ोस के ही एक व्यक्ति के मकान में घुस गया और घर के अंदर सो रही नाबालिग किशोरी को उठाकर घर से 500 मीटर दूर सिवान में अरे जा कर छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर युवती के सिर पर प्रहार कर दिया और वह बेहोश हो गई, दूसरे दिन सुबह परिजनों ने युवती की की तलाश शुरु किया तो घर से कुछ दूरी पर खेत में वह बेहोशी हालत में मिली। परिजनों की शिकायत पर यूपी डायल 100 मौके पर पहुंची और बताये गए एक आरोपी को अपने साथ कोतवाली लाई और तहरीर के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही व मिलीभगत से पीड़िता द्वारा पूर्व में जो तहरीर दी गई थी उसे भी बदलवा दिया गया। न्याय न मिलने की वजह आरोपी की जमानत मंगलवार को तय हो गई थी जिस के विरोध में सैकड़ों पुरुष महिला युवती ग्रामीण भीरा बाईपास तिराहे को सुबह 10:30 से 1 घंटे के लिए सड़क के बीच में बैठकर हाथों में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते रहे और जाम कर दिया। इस दौरान एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने आश्वासन दिया की पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे, परिजन चाहे जिस अधिकारी से अपना पुनः विवेचना करा सकते हैं या तो फिर दोबारा मेडिकल के लिए जिलाधिकारी की स्वीकृत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परिजनों द्वारा बताए गए नाम और हुलिया के अनुसार पुलिस मामले की जांच करके आरोपी को गिरफ्तार करेगी। एसपी सिटी के इस आश्वासन पर परिजन तैयार हो गए और अपने घर वापस चले गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment