.

जहानागंज:: संदिग्ध परिस्थितियों में पावरलूम में लगी भीषण आग,भारी क्षति

रास्ता ने होने से नहीं पंहुच सकीं दमकल गाड़ियां जहानागंज:: आजमगढ़ ::  थाना क्षेत्र के बरहतिल जगदीशपुर मे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। कस्बा बरहतिल जगदीशपुर निवासी कमाल असगर पुत्र मुख्तार अहमद का कस्बे में पावरलूम चलाया जाता है। जिसमें गुरुवार को कारीगरों की छुट्टी थी और पावरलूम सब बंद थे। अचानक गुरूवार की सुबह उसमें से धूआ निकलने लगा और आंग की लपटें दिखाई देने लगी। आग देख अगल बगल के लोगों के होश उड़ गए और वे शोर मचाते हुए लोगों को आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।  लोगों ने  अगल बगल के घरों में समरसेबल की पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया । बहुत मशक्कत के बाद आग 3 घंटे बाद काबू पाया गया। पावर लूम के मालिक कमाल असगर द्वारा बताया गया कि आग में 4 लूम तथा दो चरखा धागों के बंडल,बांस,बल्ली,करकट सब जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है की लगभग 10 लाख के ऊपर का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी जहानागंज पहुंची और बवाली मोड़ पर खड़ी की खड़ी रह गई कारण यह रहा कि जहां पर आग लगी थी वहां जाने का कोई रास्ता नहीं था और फायर ब्रिगेड के कर्मी रास्ता ना होने के कारण परेशान होते रहे और किसी तरह ठेले पर जनरेटर पाइप सब लेकर मौके पर पहुंचे। फिर पोखरी में पाइप लगाकर अपना कार्य किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment