आजमगढ़:: सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के जिला इकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी पांडेय व संचालन हरिश्चन्द गिरी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नीतियों को जमकर कोसा गया। यूनियन के सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहाकि बीएसएनएल को जान बूझकर सरकार गर्त में ढकेल रही ताकि बीएसएनएल का निजीकरण किया जा सकें। इसी के विरोध में सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन द्वारा ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया गया। अगर हमारी पांच सूत्री मांग बीएसएनएल के वि•िान्न कार्यो की आउटसोसिंग के लिए अंधी दौड़ बंद करने,कंपनी के फिजूल खर्चो पर रोक लगाने, सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधाओं में कटौती बंद करने,ठेका.मजदूरों की छंटनी बंद करने,सीनियर टीओ,कैडर में नई भर्ती करना शामिल है। इसके पूर्व भी हमने 12 व 19 को टावर के निजीकरण के विरोध में भी आवाज बुलंद किया लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार हमारी मांगों पर गंभीर नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के सहायक जिला सचिव पंचानन राय ने कहा कि सभी यूनियन व एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 मई से सरकार द्वारा सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने से हुए क्षति की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। जिसके लिए हम चौराहों और गलियों में नुक्कड़ सभा और मीटिंग करेंगे ताकि पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही सरकार की कारस्तानी को आम जनता के बीच पहुंचायेंगे। इसके बाद बड़े स्तर पर रैली निकालकर जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। इस अवसर पर आर के.यादव,हरिश्चन्द्र गिरि, महेश कुमार, प्रशान्त यादव,यशवन्त सोनकर,प्रतिमा सिंह,नीलम,तौफिक आलम,राजा राम,श्याम नारायण यादव,घन श्याम प्रजापति,शिव शंकर,सुबास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment