अहरौला:आजमगढ़ :; अहरौला थाना अंतर्गत ग्राम युधिष्ठिर पट्टी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला परम देई पत्नी बदलीराम शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर के सामने अहरौला कप्तानगंज मार्ग को पार कर रही थी की बस्ती भुजबल की तरफ से आ रही तेज गति से बुलेट बाइक की चपेट में आकर वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई, आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां रेफेर होने के बाद उसे परिजन जिला चिकित्सालय ले गए। लेकिन ज्यादा हालत गंभीर देख उसे आजमगढ़ के नरौली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर शाम को 4:00 बजे वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन वृद्ध महिला का शव लेकर देर शाम घर पहुंचे और इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दिए और बुलेट चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया। महिला का एक्सीडेंट करके भाग रहा बुलेट चालक ग्रामीणों को दौड़ाने पर बुलेट छोड़कर भाग गया था। बुलेट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
Blogger Comment
Facebook Comment