.

भटक रही मानसिक कमजोर महिला को 'प्रयास' ने महिला केंद्र पंहुचवाया

आजमगढ़:: प्रयास सामाजिक संगठन ने गुरूवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक भटकती महिला को भरण-पोषण के लिए आशा जीवन ज्योति केन्द्र भेजवाया। प्रयास की इस पहल की लोगों ने सराहना किया।
चंडेश्वर क्षेत्र के जमदहां गांव निवासी व प्रयास के सदस्य राजबहादुर तिवारी को गुरूवार को सुबह डाकघर के पास एक 45 वर्षीया भटकती हुई महिला मिली। उन्होंने जब महिला से उसका पता पूछने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसके बाद श्री तिवारी ने इसकी सूचना संगठन के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह व अन्य पदाधिकारियों को दिया। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने जब लोगों से महिला के बारे में जानकारी प्राप्त किया। लोगों द्वारा बताया गया कि यह महिला 5-6 माह से क्षेत्र के बयासी गांव के प्राथमिक विद्यालय के आस-पास रहती थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है। सगठन के लोगों ने इसकी सूचना आशा जीवन ज्योति महिला संगठन को दिया। संगठन से पहुंची ममता यादव को प्रयास के पदाधिकारियों ने उक्त महिला को सुपुर्द कर दिया। महीनों से ठोकर खा रही महिलाओं का सुरक्षित स्थान पर पहुचांये जाने से लोग प्रयास सदस्यों के प्रयास की जमकर तारिफ कर रहे है। इस अवसर पर अजय तिवारी, राजेश कुमार, देवशरण गिरी, सत्यम आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment