पवई ::आजमगढ़ : एक युवती ने शादी का रिश्ता टूटने से अवसाद ग्रस्त हो बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला पवई थाना क्षेत्र के शाहराजा गांव का है। युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर शादी तोड़वाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार शाहराजा गांव निवासी राजकुमार यादव ने अपनी पुत्री कंचन की शादी शाह मर्दानपुर गांव निवासी रामनयन यादव के पुत्र दीपचंद यादव से तय की थी। शादी की तिथि 20 जून तय भी कर दी गई थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इस बीच बुधवार को लड़का पक्ष ने फोन कर शादी से इंकार कर दिया। रिश्ता टूटने की जानकारी होते ही कंचन को मानसिक आघात लगा और उसने बुधवार की आधी रात के बाद घर के ही अंदर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिवार के लोग जब सो कर उठे तो कंचन का शव फंदे से लटकता हुए देख कोहराम मच गया । सूचना पाकर पवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मृतका के पिता गांव के ही निवासी विकास यादव पुत्र राजमन यादव के खिलाफ कंचन की शादी को तोड़वाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी युवक घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment