फूलपुर:: आजमगढ़ :: कोतवाली क्षेत्र के चमावां गांव में शनिवार की शाम 4 बजे के करीब अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक ढाई वर्ष बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावां गावं निवासी महताब का ढाई वर्ष का पुत्र जुनैद शनिवार की शाम को घर के पास खेल रहा था कि तभी सामने से आ रही एक बोलेरो ने उसे चपेट में ले लिया जिससें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर लेकर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Blogger Comment
Facebook Comment