.

नवागत एसपी ने कार्यभार किया ग्रहण,निवर्तमान एसपी अजय साहनी को दी गयी भावभीनी विदाई

अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी- एसपी रवि शंकर छवि 
गंगा जमुनी तहजीब के हिमायती जिले में जन सहयोग से ही मिली सफलता -अजय साहनी,निवर्तमान एसपी 
आजमगढ़ : अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। थाने पर आने वाले पीड़ितों का शत प्रतिशत मुकदमा दर्ज किया जाए और घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने की कोशिश होगी। जिले के नवागत एसपी रविशंकर छवि ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। यहां आने से पूर्व वे संभल जिले में एसपी थे। वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे अमेठी, बागपत, देवरियां, गाजीपुर, बहराइच में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा पीएसी, इंटेलिजेंस, विजलेंस में भी एसपी के पद पर तैनात रहे। वे बिहार प्रांत के सासाराम जिले के मूल निवासी हैं। एसपी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
कहा कि जिले की संवेदनशीलता के बारे में पहले से ही कुछ जानकारी है। पीड़ितों के साथ न्याय किया जाए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, यही प्रयास होगा। सभी थानेदारों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी हासिल करेंगे और जो घटनाएं घटित हुई हैं और उसका अनावरण का प्रयास करेंगे। अपराधी व भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों में पहुंचाने का काम होगा। खाकी वर्दी की गरिमा को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। कानून व्यवस्था में दखल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ निवर्तमान पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लोगों के सहयोग से ही पाया है। जिले के लोगों का जो प्यार व स्नेह मिला उसे आजीवन नहीं भुला सकेंगे। यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब के हिमायती हैं। कुछ लोग जिले की अमन चैन को बिगाड़ने का प्रयास किया पर यहां के लोगों ने उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया। निवर्तमान कप्तान ने कहा कि 16 मई 2017 को जब वे दूसरी बार जिले की कमान संभालने के लिए आए थे तो जिले में अपराध चरम सीमा पर था लेकिन आम जन और सहकर्मियों के सहयोग से अपराध नियंत्रण किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment