आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला में सप्ताह भर पूर्व से लापता चल रहे सुनील साहनी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी ,पुलिस ने मंगलवार को इसका खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल प्रेमिका संग उसके पिता , चाचा व भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है । दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से फरार चल रहे हैं। सिधारी थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सिधारी क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय सुनील साहनी पुत्र परशुराम साहनी ने अपनी पहली पत्नी को पूर्व में ही छोड़ दिया है। पहली पत्नी अपनी बच्ची के साथ हथिया गांव स्थित मायके में रहती है। सुनील का मुहल्ले के ही एक स्वजातीय युवती से प्रेम प्रपंच चार पांच साल से चल रहा था। 24 अप्रैल की रात को लगभग डेढ़ बजे सुनील प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर गया था और मकान के दूसरे मंजिल पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में युवती के भाई ने देख लिया था। भाई ने परिवार के अन्य लोगों को भी बुला लिया। परिवार के लोग सुनील को पकड़ लिए और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ले जाकर दोहरीघाट स्थित सरयू नदी में फेंक दिया। इधर सुनील के लापता हो जाने के बाद उसके पिता ने काफी खोज बीन के बाद तीन दिन पूर्व सिधारी थाने में बेटे का अपहरण कर हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नरौली मुहल्ला निवासी युवती के साथ ही उसके पिता, चाचा, सगे भाई, मां व चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान इस हत्या के रहस्यों से पर्दा हटता गया। पुलिस ने दोहरीघाट व गोरखपुर में भी पहुंच कर शव की तलाश की, पर नहीं मिला। पुलिस ने इस हत्या में शामिल प्रेमिका के अलावा उसके पिता, चाचा, भाई को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे चचेरे भाई व मां की तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment