किसी भी देश की तरक्की, उस देश के मजदूर और कामगारों पर निर्भर होती है -मो० नोमान,प्रबंधक
आज़मगढ़ :: रानी की सराय चेक पोस्ट स्थित प्रतिष्ठित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में मंगलवार को मजदूर –दिवस का एक नए ढंग से आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल को कुछ नए ढंग से सजाया गया था साथ ही स्कूल प्रधानाचार्या हुमा वसीम एवं छात्र – छात्राओं ने चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को पुष्प – गुच्छ एवं उपहार देकर कार्यक्रम का आगाज़ किया,तत्पश्चात मज़दूर दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें नृत्य, समूह गीत एवं लघु - नाटिका के द्वारा श्रमिक वर्ग के महत्व को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल सह प्रबंधक मो० नोमान ने अपने वक्तव्य में कहा कि –किसी भी देश की तरक्की, उस देश के मजदूर और कामगारों पर निर्भर होती है। “ एक मकान को खड़ा और सहारा देने के लिए जिस प्रकार मज़बूत ‘नीव’ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ठीक वैसे ही समाज , देश , उद्द्योग एवं स्कूल को खड़ा करने में श्रमिक का भी विशेष योगदान होता है। स्कूल प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने सभी को मजदूर – दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह दिवस उन सभी श्रमिक – वर्ग को समर्पित है जो अपना खून पसीना बहाकर अथक परिश्रम करके हमारे स्कूल परिसर को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित रखने में अपना अमूल्य योगदान देते हैं , हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं इस अवसर पर सह संयोजिका ऋचा मिश्रा , सभी अध्यापक एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment