.

रानी की सराय:: पोखरी में उतराया मिला बालक का शव, पोखरी को अवैध बता ग्रामीण पंहुचे थाने



रानी की सराय :आजमगढ़: : रानी की सराय क्षेत्र के साकीपुर गांव में मंगलवार को सुबह पोखरी में डूब जाने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई, ग्रामीण पोखरी को अवैध बता उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर धरना देने पहुंच गए । पुलिस द्वारा आश्वासन देने पर लौटे।
साकीपुर गांव के राजभर बस्ती निवासी रमेश राजभर के पट्टीदारी में शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए रमेश मुंबई से दो दिन पूर्व परिवार समेत घर आया हुआ था। मंगलवार की सुबह रमेश का 6 वर्षीय पुत्र प्रदीप राजभर घर से शौच के लिए गांव से बाहर गया था। काफी देर बाद भी वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे। तलाश करने पर प्रदीप का शव गांव के बाहर स्थित पोखरी में उतराया हुआ मिला। शव को पोखरी से निकालने के बाद परिवार के लोग घर लेकर चले आए। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पोखरी गांव निवासी सूरज राजभर की है अवैध रूप से कुछ माह पूर्व खोदी गई थी। इसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बालक की मौत से गांव के लोग आक्रोशित हो गए। फिर परिवार के लोगों के साथ ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शव लेकर रानी की सराय थाने पर पहुंच गए। ग्रामीण पोखरी मालिक सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। इस दौरान दोनों पक्षों से वहां पंहुचे नेताओं बहस शुरू हुई जो फिर हंगामे में तब्दील गयी , थाने के सिपाहियों ने बीच बचाव कर सूरज के पक्ष से आये सपा नेता को वहां से हटा दिया। परिजन ने सूरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। रानी की सराय थानाध्यक्ष अमित सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने का जब आश्वासन दिया तो चार घंटे बाद ग्रामीण जाकर शांत हुए। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत प्रदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment