संपूर्ण समाधान दिवस के शिकायती पत्रों पर जांच करने पंहुचे थे नायब तहसीलदार मार्टिनगंज / आजमगढ़:: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिजना में संपूर्ण समाधान दिवस 15 अप्रैल के शिकायती पत्रों को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत सहिजना में आवंटित इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की जांच मंगलवार को की गयी। जांच में काफी अनियमितता प्रकाश में आयी है। जहां इंदिरा आवास का अधिकतर पैसा आवंटन के बाद भी काम पूरा नहीं मिला, वही प्रधानमंत्री आवास पात्रों की जगह अपात्रों को आवंटित कर दिया गया पाया गया। इस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि आवंटन में धांधली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है की तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिजना में सहिजना के ग्रामीणों ने 15 अप्रैल को आयोजित तहसील में समाधान दिवस पर जावेद के नेतृत्व में दर्जनभर से ज्यादा शिकायती पत्र दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव में इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में काफी अनियमितता बरती गई है। इस को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव द्वारा लेखपाल विमल कुमार शुक्ल के साथ मंगलवार को गांव में पहुंचकर आवास की जांच प्रारंभ की गयी। आवास की जांच में काफी चौकाने वाले जानकारी प्राप्त हुई । ग्राम पंचायत में 2010 से 15 के बीच में 51 इंदिरा आवास एवं 2016/17 से अब तक नव प्रधान मंत्री आवास के रूप में आवंटित हुआ। 51 इंदिरा आवास में अधिकतर इंदिरा आवास अपूर्ण मिले जिसमें नंदलाल पुत्र रामराज हैं इनको पूरा पैसा प्राप्त हुआ है लेकिन आवास नहीं बना, नंदलाल पुत्र प्यारेलाल इनका भी आवास मानक रूप नहीं बना, गोला पुत्र रघुवर को पूरी राशि प्राप्त हुई है लेकिन आवास नहीं बना, कमला को इंदिरा आवास की पूरी राशि मिली है लेकिन आवास आज तक नहीं बना, लीला देवी का आवास नहीं बना, रामावती पत्नी मिठाईलाल इनको आवास पुरी धनराशि प्राप्त हुई लेकिन आवास नहीं बना मौके पर सिर्फ दो हजार ईट उपलब्ध हैं। प्रेमा पत्नी दुर्जन दो बार आवास मिला है, लक्ष्मीलाल पुत्र रामशब्द दो बार आवास मिला, अवधराज पुत्र सुखदेव को प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ लेकिन आवास पूरी बिल्डिंग के रूप में बना है कलावती पत्नी शंकर प्रजापति को अनुसूचित जाति कलावती का आवास दे दिया गया । मेहरूनिशा को प्रधानमंत्री आवास मिला है लेकिन मानक रूप नहीं बना पूरा बिल्डिंग बनी है । खलीजा पत्नी हकीम इनका भी प्रधानमंत्री आवास मानक रूप नहीं बना हैं, अजिबुननिशा पिता छितन इनके पास दो मंजिला आवास है इनको भी प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया । कैकतन निशा पत्नी तजम्मुल इनके पास पहले से आवास उपलब्ध है फिर भी इनको आवाज दे दिया गया । ग्राम पंचायत में आवंटित आवास कलावती पिछड़ी जाति को कलावती अनुसूचित जाति का दे दिया गया। जांच में काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आए, अधिकतर ग्रामीणों का आरोप था की प्रधान द्वारा द्वारा पैसा उनका भट्ठे पर ट्रांसफर करा दिया गया। अधिकाँश लोगों को जानकारी नहीं है उनका पैसा कहा गया। जांच के बाद नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव का कहना था कि यहां आवास आवंटन में काफी धांधली ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से किया गया है। जांच में जो भी अनियमितता पाई गई है वहां उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी के यहां कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर शिकायतकर्ता जावेद अहमद, ग्राम प्रधान वलीम अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं ग्राम प्रधान वलीम अहमद का कहना है कि आवास पात्रों को दिया गया हैं पैसा लाभार्थियों द्वारा खर्च कर दिया गया जिससे आवास पूर्ण नहीं हो सका हैं वहीँ कुछ लाभार्थियों को दूसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई हैं। खण्ड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने सम्बंधित अधिकारियों पर सख्त के कारवाई की जायेगी। जबरदस्त
Blogger Comment
Facebook Comment