आजमगढ़: गर्मी एवं बरसात में 'डेंगू' फैलने की आशंका अधिक हो जाती है। इससे बचाव के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आमजन को सुझाव दे सतर्क किया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छर पैदा होते हैं। घरों के आस-पास जमे पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबिल आयल का छिड़काव करें। गली-मोहल्ले में साफ-सफाई बनाए रखें। कूलर सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। सुखाएं और उसके बाद प्रयोग करें। बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसलिए पूरी बांह के कपड़े पहनें एवं खिड़की में जाली लगवाएं। टूटे बर्तन, टायर एवं टिन के डब्बे के अंदर बरसात का पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर रोधी क्रीम व अन्य उपायों का उपयोग करें। बुखार आने पर खून की जांच अवश्य कराएं। बुखार होने पर एस्प्रिन, आइब्रूफेन, कार्टिसोन एवं एंटीबायोटिक का प्रयोग करें। बुखार आने पर नजदीक के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराएं। उन्होंने बताया कि घरों के आस-पास गंदगी न फैलाएं एवं जलभराव न होने दें। किसी भी बुखार के रोगी को, यदि वह असहाय है तो उसे बिना उपचार के न रहने दें। खुले में सोने से बचें, बिना चिकित्सक के सलाह के दवा का सेवन न करें और किसी झोलाछाप डाक्टर से इलाज न कराएं।
Blogger Comment
Facebook Comment