नंदाव/आजमगढ़: गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के आरारा गांव में बुधवार को अल सुबह सिवान में पोखरी के पास एक हिरण भटकता दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद इस हिरण को पकड़कर सूचना जिलाधिकारी से लेकर बीडीओ, वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। फिर भी काफी देर बाद वन कर्मी पहुंचे इसके पहले गंभीरपुर थाने की पुलिस पहुंच चुकी थी। साथ ही डायल 100 की सूचना पर वहां के सिपाही पहुंच चुके थे। लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते घंटों इंतजार करना पड़ा जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। वह हिरण को पकड़कर काफी देर तक इंतजार करते रहे वहीँ हिरण अपना बल दिखाते हुए लोगों को कब्जे से मुक्त होने के लिए भरपूर प्रयास करता रहा। ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे अपने कब्जे में रखा और करीब 11 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और लोगों के बयान के आधार पर हिरण को अपने कब्जे में लेकर चली गई। क्षेत्र में हिरण देखने को लेकर लोग उत्साहित थे। वहीं पर चर्चा का विषय यह है कि यह हिरण आया कहां से, कहीं और ज्यादा की संख्या में तो कहीं घूम तो नहीं रहे हैं। फिलहाल लोगों में देखने के लिए कौतूहल बना रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment