.

योगी जी का प्रयास है सभी समाज को जोड़ा जाय-योगी रामेन्द्र नाथ, मुख्य पुजारी, गोररखनाथ मंदिर

अम्बारी/फूलपुर:: आजमगढ़ :: फुलपुर तहसील के गद्दौपुर में अखिल भारतीय लोकसंगीत बिरहा महा संघ के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रिका यादव त्यागी के आवास पर गोरखनाथ मन्दिर के मुख्य पुजारी योगी रामेन्द्र नाथ जी का पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया । इस दौरान कलाकारों द्वारा 7 सूत्रीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी उन्हें दिया गया। लोगो से मुलाकात के दौरान गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी रामेन्द्रनाथ जी ने कहा कि महासंघ के कलाकारों से मिलकर बड़ी खुशी हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का लक्ष्य है कि सभी सांस्कृतिक कलाकारों जोड़ा जाय। योगी जी का लक्ष्य है कि सभी समाज को जोड़ा जाय। सबका साथ सबका बिकास योगी जी की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए मै यहाँ तक आया हुं। अखिल भारतीय लोकसंगीत बिरहा महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रिका यादव त्यागी ने पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मंदिर के मुख्य पुजारी योगी रामेन्द्र नाथ को दिया। सात सूत्रीय मांगों में 2 हजार रुपये प्रति माह पेंशन, बस एवं ट्रेन 50 प्रतिशत यात्रा किराए में छूट,कलाकरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, कलाकारों के परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, जैसे मांगों का ज्ञापन सौपा। इस सम्बंध में गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने आस्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के गोरखपुर आने पर उनके आप लोगो के मांगो को रखते हुए ज्ञापन दूंगा। इस अवसर यादव महासभा के बस्ती जिला अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव,बृजेश गौड़,सनकता प्रसाद पाण्डेय,दयाशंकर यादव, अम्बिका प्रसाद,चन्द्रेश यादव, रामचन्दर यादव आदि लोग रहे। अध्यक्षता राजकुमार यादव एवं संचालन चन्द्रिका यादव त्यागी ने किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment