जहानागंज: आजमगढ़ :: बिजली विभाग की टीम ने चक्रपानपुर स्थित पीजीआई हॉस्पिटल के सामने अपना चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसमें 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज। जिनमें अभिषेक मौर्य आशा मेडिकल हाल,अजय कुमार अजय मेडिकल हाल,अजय कुमार गुप्ता गुप्ता मेडिकल हाल,गणेश यादव डॉ. भाटिया कोचिंग सेंटर, चंद्रबली यादव,संतोष कुमार सिंह संतोष मेडिकल हाल,देवांग सकलदीप यादव जिनका घरेलू कनेक्शन है उसका उपयोग कचरे में कमर्शियल हूं कर रहे थे। इन लोगों के खिलाफ जेई मनोज कुमार सिंह द्वारा एफआई दर्ज कराया गया। इनके साथ एसडीअआें राजीव रंजन राय एवं चक्रपानपुर तथा जहानागंज के सभी कर्मचारियों ने टीम बनाकर चेकिंग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment