.

पत्तल में खायी दाल रोटी,देशी खाट पर सोये,सादगी का रखा गया विशेष ख्याल

आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चलाया स्वच्छता अभियान 

आजमगढ़:: जनता में छवि सही रखने या विपक्ष को हमले का मौक़ा न देने के लिए उप मुख्यमंत्री के जनपद प्रवास के दौरान सब कुछ सादगी से हो जिम्मेदारों ने इसका पूरा ख्याल रखा था। विकासखंड तरवा क्षेत्र के जामुडिह ग्राम सभा में दलित पूर्व प्रधान के घर रात्रि भोजन में पत्तल पर रोटी, दाल सब्जी खा कर सामुदायिक केंद्र में देशी खाट बिछा कर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने नींद ली । सुबह ग्राम स्थित के काली मंदिर के आसपास केशव मौर्या द्वारा झाडू लगाकर लोगों के साथ स्वच्छता का संदेश आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और कहा कि अंबेडकर जी ने दलित और पिछड़ों के लिए कार्य किया है । डॉ अंबेडकर जी को जो सम्मान मिलना चाहिए वह पूर्व की सरकार में नहीं मिला। जिला मुख्यालय रवाना होने से पूर्व उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पैतृक आवास पर नास्ते में पोहा संग चाय का आनंद लिया। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू मंजू सरोज,रामेश्वर सिंह अरुण कुमार सिंह जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय डब्बू सिंह उदय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment